![Mehul Choksi Case: डोमिनिका हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत पर सुनवाई 11 जून तक स्थगित की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/09/261e82aabe9558f8d1acfde8f0bb6ebf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mehul Choksi Case: डोमिनिका हाईकोर्ट ने मेहुल चोकसी की जमानत पर सुनवाई 11 जून तक स्थगित की
ABP News
डोमिनिका हाईकोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत पर सुनवाई 11 जून तक के लिए स्थगित कर दी है. कोर्ट ने चोकसी की कानूनी टीम द्वारा दायर याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की थी. सुनवाई के दौरान सरकारी पक्ष ने चोकसी की याचिका पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कोर्ट से याचिका ख़ारिज करने की मांग की थी.
डोमिनिका हाईकोर्ट ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की जमानत पर सुनवाई 11 जून तक के लिए स्थगित कर दी है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है. मजिस्ट्रेट द्वारा जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद चोकसी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. चोकसी की स्थानीय कानूनी टीम की याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाईकोर्ट के जज वायनाटे एड्रियन रॉबर्ट्स के सामने जमानत की सुनवाई हुई. चोकसी की कानूनी टीम में जूलियन प्रीवोस्ट, वेन नोर्डे, वेन मार्श और कारा शिलिंगफोर्ड-मार्श शामिल हैं. डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, लोक अभियोजन निदेशक (डीपीपी) शेरमा डेलरिम्पल द्वारा रिप्रेजेंट किए गए सरकारी पक्ष ने चोकसी की याचिका पर कड़ी आपत्ति जताई है. जज ने मामले को 11 जून तक के लिए स्थगित कर दिया है.More Related News