![Mehbooba Mufti on Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से कहा- जम्मू-कश्मीर पर बातचीत नहीं की तो होंगे गंभीर परिणाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/06/f09b813eed972292cbd390459af36e69_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mehbooba Mufti on Jammu Kashmir: महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से कहा- जम्मू-कश्मीर पर बातचीत नहीं की तो होंगे गंभीर परिणाम
ABP News
Mehbooba Mufti on Jammu Kashmir: पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के टुकड़े टुकड़े करना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस मुल्क को कांग्रेस ने बचाकर रखा है.
Mehbooba Mufti on Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार को धमकी दी है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर पर बातचीत शुरू नहीं की गई तो गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. उन्होंने अफगानिस्तान और अमेरिका का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को पड़ोस में देखना चाहिए कि कैसे अमेरिका को भागना पड़ा. पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, "जम्मू कश्मीर एक ऐसी रियासत है जो दुनिया में कहीं नहीं है. यहां के लोग बुजदिल नहीं हैं. यहां के लोग हिम्मत वाले हैं. क्योंकि सब्र करने के लिए ज्यादा हिम्मत की जरूरत होती है. उन्होंने कहा, “गांधी जी कहते थे कि नॉन वॉयलेंस (अहिंसा) के लिए ज्यादा हिम्मत होनी चाहिए. पत्थर उठाने के लिए हिम्मत की जरूरत नहीं है. बंदूक उठाने के लिए ज्यादा हिम्मत की जरूरत नहीं है, चाहे वो वर्दी में हो या यहां के नौजवान के हाथों में हो. हिम्मत चाहिए बर्दाश्त करने के लिए जो अभी जम्मू-कश्मीर के लोग यहां कर रहे हैं."More Related News