Mehandipur Balaji Mandir: मेंहदीपुर बालाजी मंदिर का प्रसाद घर नहीं लाते, जानें मंदिर से जुड़ी विचित्र बातें
ABP News
Mehandipur Balaji Secret: राजस्थान के दौसा जिले के पास स्थित है मेंहदीपुर बालाजी मंदिर. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर लोगों के बीच काफी प्रचलित है. दूर-दूर से लोग यहां बाला जी महाराज के दर्शन को आते हैं.
Mehandipur Balaji Mandir: भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जिनकी अपनी गाथा और महत्व है. कई मंदिर ऐसे हैं जो रहस्य से भरे हुए हैं. सभी मंदिरों के पीछे कुछ न कुछ रोचक कहानी जुड़ी है. इन्हीं में से एक है राजस्थान के दौसा जिले के पास स्थित मेंहदीपुर बालाजी मंदिर. मेहंदीपुर बालाजी मंदिर (Mehandipur Balaji Temple) लोगों के बीच काफी प्रचलित है. दूर-दूर से लोग यहां बाला जी महाराज (Bala Ji Maharaj) के दर्शन को आते हैं. दो पहाड़ियों के बीच स्थित इस मंदिर की बहुत मान्यता है. यहां बहुत विचित्र चीजें देखने को मिलती हैं. यहां देशभर से लोग भूत-प्रेत की बाधा से मुक्ति पाने के लिए बाला जी महाराज के चरणों में आते हैं.
मेहंदीपुर बालाजी में प्रेतराज सरकार और भैरवबाबा यानी की कोतवाल कप्तान की प्रतिमा है. कहते हैं यहां हर रोज 2 बजे पेशी यानि जिन लोगों पर ऊपरी साया है उसे दूर करने के लिए कीर्तन होता है. यहां और भी कई तरह की विचित्र बातें प्रचलित हैं. कहते हैं यहां के प्रसाद को घर नहीं लाया जा सकता. आइए जानते हैं इससे जुड़ी और रहस्यमई बातें.