Meghalaya बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं-12वीं क्लास का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
The Quint
MBOSE Class 10, 12 results 2021: HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट सुबह 10 बजे और SSLC परीक्षा का रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. HSSLC Arts stream result will be declared at 10 am and SSLC exam result will be declared at 11 am.
MBOSE Class 10, 12 results 2021: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) आज 5 अगस्त, 2021 मेघालय बोर्ड SSLC, HSSLC रिजल्ट घोषित करेगा. मेघालय 10वीं और 12वीं आधिकारिक साइट megresults.nic.in और mbose.in पर जारी किया जाएगा.मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित HSSLC आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट सुबह 10 बजे और SSLC परीक्षा का रिजल्ट सुबह 11 बजे घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए खुद को रजिस्ट्रर किया है, वे MBOSE की आधिकारिक साइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.ADVERTISEMENTबता दें कोरोना महामारी के चलते जहां CBSE, CISCE समेत कई राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी थी वहीं मेघालय सरकार ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाऐ रद्द न करते हुए 16 अप्रैल, 2021 से 12 मई, 2021 के बीच COVID- 19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की थी. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल लगभग 60,000 छात्र HSSLC और SSLC परीक्षा में शामिल हुए हैं.ADVERTISEMENTMBOSE SSLC और HSSLC परिणाम 2021 कैसे करें चेकसबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल साइट megresults.nic.in और mbose.in पर जाएं.SSLC परिणाम 2021 या HSSLC परिणाम 2021 वाले लिंक पर क्लिक करें.रोल नंबर, कैप्चा समेत सभी डिटेल्स दर्ज करें.अब सबमिट पर क्लिक करें.आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 05 Aug 2021, 10:01 AM IST...More Related News