
Meeting On Afghanistan Issue: अफगान संकट से निपटने के लिए आज भारत पहुंच रहे हैं इन देशों के NSA, जानें- किन मुद्दों पर होगी चर्चा
ABP News
बैठक में शामिल हो रहे आठ देशों के बीच अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद की सुरक्षा जटिलताओं पर चर्चा होगी और बातचीत चुनौतियों से निपटने के लिए व्यावहारिक चीजों पर सहयोग करने पर केंद्रित रहेगी.
Meeting On Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान संकट पर चर्चा के लिए भारत के बुलावे पर आ रहे रूस, ईरान समेत 7 देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार आज दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान भारत के एनएसए अजीत डोभाल उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. 10 नवंबर को होने वाली इस बैठक में आतंकवाद, ड्रग्स तस्करी, हथियारों के जखीरे और मानवीय सहायता समेत क़ई मुद्दों पर बातचीत की संभावना है. भारत अफगानिस्तान पर सुरक्षा वार्ता के लिए रूस, ईरान और पांच मध्य एशियाई देशों के शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की मेजबानी करेगा. यह वार्ता अफगान संकट के बाद आतंकवाद, कट्टरपंथ और मादक पदार्थों के बढ़ते खतरों से निपटने में व्यावहारिक सहयोग के लिए साझा दृष्टिकोण तलाशेंगे.
सूत्रों ने कहा कि चीन को 'अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता' के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन उसने भारत को पहले ही सूचित कर दिया है कि वह कार्यक्रम के समय से संबंधित कुछ मुद्दों के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएगा. पाकिस्तान ने भी बैठक में शामिल न होने का फैसला किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में होने वाले संवाद में कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी भी शामिल होंगे.