Meerut Police Raid: पुलिस छापेमारी में पटाखों का जखीरा बरामद, व्यापारियों ने जमकर किया हंगामा
ABP News
Meerut News: मेरठ (Meerut) में पुलिस (Police) की छापेमारी में पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है. पटाखों की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने हंगामा भी किया.
Firecrackers Recovered by Meerut Police: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद दिवाली (Diwali) के दौरान पटाखे (Firecrackers) जलाने और पटाखों को बेचे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लेकिन, इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश को हवा में उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) जिले से सामने आया है जहां पुलिस (Police) की छापेमारी के दौरान पटाखों का जखीरा बरामद हुआ है. पटाखों की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है.
व्यापारियों ने किया हंगामामेरठ के थाना दहली गेट क्षेत्र के कोठला बाजार क्षेत्र में रात पुलिस ने पटाखा व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई कर 40 लाख रुपए के पटाखे किए बरामद किए. पुलिस छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने जमकर हंगामा भी किया. अनाज मंडी में व्यापारी सतीश अग्रवाल और ईशु जैन के गोदाम पर पुलिस टीम ने छापा मारकर पटाखों का जखीरा बरामद किया है. इस दौरान करीब घंटे भर पुलिस की कारवाई चली जिसमें पटाखों का जखीरा बरामद हुआ. दोनों व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.