
Meerut News: मेरठ में धारदार हथियार गोदकर क्रूर तरीके से की युवक की हत्या, पेट में छोड़ दिया खंजर
ABP News
Meerut Murdered News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपराधियों ने एक युवक की खंजर भोंक कर हत्या कर दी. इस दौरान अपराधियों ने उसके पेट में ही खंजर छोड़ दिया.
Meerut Murdered: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र में बीती रात एक युवक की क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई. कातिलों ने 'तालिबानी' अंदाज में युवक के हाथ पीछे बांधकर खंजर से ताबड़तोड़ वार किए. इस दौरान युवक की मौत हो गई. हमले के दौरान खंजर भी युवक के पेट में ही टूट गया. सुबह सड़क किनारे युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद एसपी देहात भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के पिता ने बताया कि वह सरधना थाना क्षेत्र की नंगला ऑर्डर रोड पर डेरी चलाते हैं. पिता शाहिद के मुताबिक उसका 22 वर्षीय पुत्र साकिब डेरी पर उसके साथ ही बैठता था. शाहिद ने बताया कि बुधवार की शाम करीब छह बजे साकिब नमाज पढ़ने के लिए गया था. जिसके बाद वह बाइक से अपने दोस्तों के साथ कहीं चला गया. देर रात तक साकिब के घर वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसकी तलाश में जुट गए.More Related News