Meerut Dengue Cases: मेरठ में डेंगू के 19 नए मामले, अस्पतालों में भर्ती 45 मरीज
ABP News
Meerut Dengue: मेरठ में डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में 19 नए मरीज मिले हैं. 45 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
Dengue Cases in Meerut: मेरठ में लगातार डेंगू का प्रकोप लगातार फैल रहा है. जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को जिले में डेंगू के 19 नए मरीज मिले हैं. इसके अलावा अब तक 162 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. 45 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. घर में लगभग 92 मरीज है. घर के अंदर जो मरीज है उन्हें हल्का बुखार है. यह सब लोग एलाइजा टेस्ट (Elisa Test) पॉजिटिव है.
अधिकारी ने बताया कि हमारे यहां जो भी केस चाहे वह प्राइवेट लैब से हो. हम उनका दोबारा सरकारी लैब में चेकअप कराते हैं. जो ग्रामीण क्षेत्र से डेंगू के सैंपल आते हैं. हम उन्हें मेडिकल कॉलेज या प्यारेलाल जिला अस्पताल भेज देते हैं जिससे कोई भी व्यक्ति डेंगू के टीकाकरण से छूट न जाए.