Meerut: स्कूटी में तमंचा रखकर अपराधी बनाना चाहती थी पुलिस? प्लंबर के आरोप पर क्या बोले अधिकारी
AajTak
Meerut News: यूपी में मेरठ पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है. यहां पुलिस के द्वारा टीचर की बाइक में तमंचा रखने का आरोप लगा, जिसकी जांच जारी है. इसी बीच एक और ऐसा ही आरोप पुलिस पर लग गया. अब प्लंबर की स्कूटी में तमंचा रखने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है. यहां दो मामले ऐसे सामने आए हैं, जिनको लेकर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पहला मामला खरखोदा थाना क्षेत्र का है, यहां एक शिक्षक के घर में खड़ी बाइक की बैग में पुलिस ने तमंचा रखकर आर्म्स एक्ट में फंसाने की कोशिश की थी, लेकिन सीसीटीवी से ये पूरा केस खुल गया.
पुलिस पर बाइक में तमंचा रखने के आरोप की जांच चल ही रही थी कि ऐसा ही एक और केस सामने आ गया. यह मामला थाना किठौर क्षेत्र के राधना का है. यहां रहने वाले प्लंबर ने आरोप लगाया है कि रात में पुलिस घर में घुस आई और स्कूटी में तमंचा रख दिया. इसके बाद पुलिस स्कूटी को थाने ले गई. आरोप है कि पुलिस ने 50 हजार रुपये लेकर स्कूटी छोड़ी.
यह भी पढ़ेंः पुलिस ने खुद बाइक में रखा तमंचा! फिर आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर ले गई, सामने आया CCTV
दरअसल, मेरठ के थाना किठौर के राधना गांव के रहने वाले प्लंबर फिरोज ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र दिया है. इसमें फिरोज ने कहा है कि बुधवार दोपहर वह काम से लौटकर आया और स्कूटी घर में खड़ी कर दी. रात में करीब 8:30 बजे तीन सिपाही आए और चोरी की स्कूटी होने की बात कहकर मां से चाबी ले ली. सिपाहियों ने जांच के बहाने स्कूटी के पायदान में तमंचा रखकर वीडियो बनाई. इसके बाद स्कूटी को तमंचे सहित थाने ले गए और जेल भेजने की धमकी दी.
यहां देखें वीडियो
प्लंबर फिरोज का आरोप है कि 50 हजार रुपये लेकर गुरुवार सुबह स्कूटी को छोड़ा गया. फिरोज ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर कुछ सीसीटीवी भी मीडिया को दिए, जिसमें पुलिस स्कूटी ले जाते हुए दिख रही है. हालांकि तमंचा रखते हुए कोई फुटेज अभी तक सामने नहीं आया है.
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.
कल यानी सोमवार से शुरू हो रहे संसद के महत्वपूर्ण शीतकालीन सत्र को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है और उनसे कहा गया है कि वे संसद के सत्र को सुचारू रूप से चलने दें. विपक्ष पहले से ही हंगामा करने की तैयारी में है और उसके पास लंबी चौड़ी मुद्दों की लिस्ट है. देखें VIDEO