![Medplus Health IPO Listing: मेडप्लस हेल्थ की मेगा लिस्टिंग, स्टॉक एक्सचेंजों पर 34 फीसदी की बढ़त के साथ खुला आईपीओ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/07/ea19520569785a7bab8ded7fb8a5c51b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Medplus Health IPO Listing: मेडप्लस हेल्थ की मेगा लिस्टिंग, स्टॉक एक्सचेंजों पर 34 फीसदी की बढ़त के साथ खुला आईपीओ
ABP News
Medplus Health IPO: मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ की Stock Exchanges पर 34 फीसदी की जबरदस्त हुई है.
Medplus Health IPO: फार्मेसी रिटेल चेन मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ (Medplus Health Services IPO) की Stock Exchanges पर शानदार लिस्टिंग हुई है. मेडप्लस हेल्थ का शेयर करीब 34 फीसदी के उछाल के साथ 1062 रुपये पर लिस्ट हुआ और देखते ही देखते 1119 रुपये पर चला गया. फिलहाल शेयर 1100 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने 780-796 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड तय किया था.
Medplus Health IPO ने आईपीओ के जरिये 1,398 करोड़ रुपये जुटाये हैं. 13 से 15 दिसंबर तक आईपीओ खुला था. और 53 गुना आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर और प्रमोटर व मौजूदा शेयरधारकों के 798 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बिक्री पेशकश यानि OFS शामिल है. नए इश्यू से मिली धनराशि को कंपनी की सब्सिडियरी आप्टिवल की वर्किंग कैपिटल से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में इस्तेमाल किया जाएगा.