
Medical Science And Infertility: कई कोशिशों के बाद भी नहीं कंसीव कर पा रहे बेबी, मेडिकल साइंस की इन तकनीक का करें इस्तेमाल
ABP News
Medical Science And Infertility: देश में कई दंपति बच्चा पैदा ना होने यानी बांझपन की इस समस्या से जूझ रहे हैं. आज मेडिकल साइंस में कई विकल्प मौजूद हैं जिनसे आप इस समस्या से निजात पा सकते हैं.
Medical Science And Infertility: देश में कई ऐसे परिवार हैं जो बांझपन (बच्चा पैदा ना होने) की समस्या से जूझ रहे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार जब कोई दंपत्ति एक वर्ष या उस से अधिक समय तक कोशिश करने के बाद भी प्रेगनेन्सी हासिल कर पाने में असमर्थ होते हैं तो ऐसी स्थिति को बांझपन कहा जाता है. आम धारणा के चलते अक्सर महिलाओं को इसका जिम्मेदार ठहराया जाता है. हालांकि ये बिलकुल भी सही नहीं है. गर्भधारण के लिए पुरुष पार्टनर का योगदान भी बराबर का होता है. एक शोध के अनुसार बांझपन के 40 प्रतिशत मामलें पुरुषों से जुड़े होते हैं, वहीं 40 फीसदी महिलाओं से. बाकी के 20 प्रतिशत मामलें अन्य कई कारणों से जुड़े होते हैं. एक समय था जब बांझपन को लाइलाज माना जाता था. हालांकि आज मेडिकल साइंस में ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं और बच्चे पैदा कर सकते हैं. आइए जानते हैं मेडिकल साइंस में किन किन तकनीक का इस्तेमाल कर जिंदगी की इस कमी को पूरा किया जा सकता है.More Related News