
MCD चुनाव टालने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- 'आप' की लोकप्रियता से घबराई बीजेपी
ABP News
सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनावों को टालने की मांग की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव टालने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है. उन्होंने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि बीजेपी आप की लोकप्रियता से घबरा गई है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर चुनावों को टालने की मांग की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'मैं स्टेट इलेक्शन कमिशन से भी कहना चाहूंगा कि अगर ऐसे ही चुनाव टाल दिए जाएंगे तो जनतंत्र ही नहीं बचेगा. मुझे नहीं पता आपके ऊपर क्या प्रेशर डाला जा रहा है, आपको क्या धमकी दी जा रही है या आपको क्या लालच दिया जा रहा है. आप बाहर आ कर पूरे देश को बता दीजिए. झुकिए मत.'