MCD चुनावों को लेकर AAP की तैयारी, पार्टी ने कैंपेनिंग के लिए शुरू किया वॉर रूम
AajTak
आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनावों के मद्देनजर वॉर रूम की शुरुआत की है. AAP नेता गोपाल राय ने वॉर रूम का उद्घाटन करते हुआ कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम वॉर रूम करेगा. सभी 10 गतिविधियों के हेड वॉर रूम से काम करेंगे. साथ ही, जमीनी स्तर पर 14 जिलाओं के अनुसार 7 इंचार्ज हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में MCD चुनाव होने को हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को एमसीडी वॉर रूम की शुरुआत की है. जहां से मुख्यत: 10 चुनावी गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा. AAP नेता गोपाल राय ने वॉर रूम का उद्घाटन करते हुआ कहा कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग का काम वॉर रूम करेगा. सभी 10 गतिविधियों के हेड वॉर रूम से काम करेंगे. साथ ही, जमीनी स्तर पर 14 जिलाओं के अनुसार 7 इंचार्ज बनाए गए हैं, जो हर वार्ड की ग्राउंड रिपोर्ट सीधा वॉर रूम तक पहुंचाएंगे.
AAP के सभी जनसंवादों का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने जैसी गतिविधियों को वॉर रुम से मॉनिटर किया जाएगा. 250 सीटों पर नॉमिनेशन के लिए वकीलों की एक सेंट्रल टीम बनाई जा रही है. इसके अलावा हर विधानसभा में एक-एक वकील नियुक्त जा रहा है. इस वॉर रूम से मुख्य रूप से 10 गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा.
वॉर रूम से होगी मॉनिटरिंग
आम आदमी पार्टी के वार रूम में कूड़े के पहाड़ों की बड़ी तस्वीर लगाकर BJP पर तंज भी कसा गया है. साथ ही दिल्ली का मैप और 250 वार्ड की विधानसभा और लोकसभा से संबंधित लिस्ट भी दीवारों पर चिपकाई गई है. आम आदमी पार्टी ने वॉर रूम के बाहर MCD में भी केजरीवाल के पोस्टर लगाए हैं. रूम में मौजूद युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है.
MCD चुनावों को लेकर AAP की तैयारी
जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा कि दिल्लीभर में 13.5 हजार से ज्यादा बूथों पर ‘आप’ का जनसंवाद चल रहा है. जनसंवाद का निर्धारण, वक्ताओं की लिस्टिंग, लोगों को निमंत्रण देने आदि गतिविधियों को यहां से मॉनिटर किया जाएगा. चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण चीज नॉमिनेशन होता है. नॉमिनेशन के लिए हम वकीलों की एक लंबी टीम बना रहे हैं. सेंट्रल टीम के साथ-साथ हर विधानसभा में एक-एक वकील की नियुक्ति की जा रही है. इससे नॉमिनेशन 250 सीटों पर सफलतापूर्वक किया जा सकेगा. एक टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग गतिविधियों के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेगी.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'