
MCB बार-बार हो ट्रिप तो अपनाएं ये तरीका, झटपट दूर हो जाएगी परेशानी
Zee News
MCB के लगातार ट्रिप होने से अगर आप भी परेशान हो गए हैं तो ये खबर आपकी परेशानी दूर कर सकती है. हम आपको बताएंगे कि कैसे लगातार MCB ट्रिप को रोका जा सकता है. आइए जानते हैं...
नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में एसी (AC), कूलर, पंखे चलने से बिजली का लोड काफी अधिक बढ़ जाता है, जिस कारण दिनभर में कई-कई बार मिनिएचर सर्किट ब्रेकर (MCB) ट्रिप हो जाती है. अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो चिंता ना करें. हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिससे MCB की लगातार ट्रिप को रोका जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे... MCB एक स्विच की तरह होता है, जो बिजली के ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट फॉल्ट होने पर अपने आप ट्रिप (बंद) होकर इलेक्ट्रॉनिक एप्लाइंसेस को सुरक्षा प्रदान करता है. इस ट्रिप के और भी कई कारण होते हैं. अक्सर देखा गया है कि सर्किट ओवरलोडिंग यानी एक ही सर्किट पर एक ही समय में बहुत अधिक बिजली की खपत करने वाले उपकरण चलाने पर एमसीबी ट्रिप कर जाती है. इससे बचने के लिए आप एक सर्किट से एक समय में एक ही उपकरण चलाएं.More Related News