Mcap of Top-10 Companies: टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप 2.61 लाख करोड़ रुपये घटा, RIL को सबसे ज्यादा नुकसान
ABP News
Mcap of Top-10 Companies: पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 1,774.93 अंक या 3.01 फीसदी की गिरावट हुई. टॉप-10 कंपनियों की इस लिस्ट में सिर्फ इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) लाभ में रहे.
Mcap of Top-10 Companies: शेयर बाजार में सबसे अधिक मूल्यांकन वाली टॉप-10 कंपनियों में से आठ को पिछले हफ्ते बाजार मूल्यांकन (market valuation) में संयुक्त रूप से 2,61,812.14 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक कमी हुई. टॉप-10 कंपनियों की इस लिस्ट में सिर्फ इंफोसिस (Infosys) और विप्रो (Wipro) लाभ में रहे. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 1,774.93 अंक या 3.01 फीसदी की गिरावट हुई. रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का मूल्यांकन 79,658.02 करोड़ रुपये घटकर 15,83,118.61 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एचडीएफसी (HDFC) का मूल्यांकन 34,690.09 करोड़ रुपये घटकर 4,73,922.86 करोड़ रुपये हो गया. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 33,152.42 करोड़ रुपये घटकर 4,16,594.78 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 27,298.3 करोड़ रुपये घटकर 8,16,229.89 करोड़ रुपये रह गया.