
Mayawati on PM Modi's UP Visit: पीएम मोदी के यूपी दौरे को लेकर मायावती ने साधा निशाना, जानें- क्या कहा
ABP News
Mayawati on PM Modi's UP Visit: प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर मायावती ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव के नजदीक आने पर आधी-अधूरी स्कीमों का उद्घाटन आदि करने की गलत प्रवृति रही है.
BSP Chief Mayawati on PM Modi's UP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज एक दिन के दौरे पर लखनऊ (Lucknow) पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश को 4200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी. जिसमें 75000 लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी, साथ ही प्रदेश के विभिन्न शहरों में 75 इलेक्ट्रिकल बसों के संचालन को हरी झंडी भी दिखाई. साथ ही 10 स्मार्ट सिटी की एडवांटेज स्मार्ट उत्तर प्रदेश कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया. हालांकि चुनावी मौसम में पीएम के इस दौरे को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गयी है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है.
मायावती ने ट्वीट में लिखा है कि बीएसपी के पदचिन्हों पर चलकर भाजपा द्वारा यूपी में गरीबों के लिए आवास आवंटन आदि का कार्य चुनावी स्वार्थ की पूर्ति के लिए जल्दबाजी में आधा-अधूरा नहीं होना चाहिए, बल्कि योजनाओं के पूरा होने पर ही इनका सही उद्घाटन व आवंटन हो तो बेहतर ताकि उसका सही लाभ लोगों को मिल सके.