Mayawati Education: कभी IAS बनने का था देखा सपना, आज हैं बहुजनों की 'सबसे बड़ी नेता', जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं मायावती
ABP News
मायावती ने साल 1975 में DU के कालिंदी कालेज से स्नातक, मेरठ विश्वविद्यालय से बीएड और साल 1983 में DU से LLB की डिग्री हासिल की. वे स्कूल में पढ़ाने के साथ-साथ आईएएस की तैयारी कर रही थीं.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है उनका दावा है कि उनकी पार्टी पूर्णबहुमत के साथ सत्ता में आएगी. साल 2007 से ज्यादा सीटे जीतने का दावा करने वाली मायावती के लिए ये सफर आसान नहीं होगा. दरअसल साल 1984 में बसपा के गठन के बाद पार्टी ने कई बार उतार-चढ़ाव देखे.
राजनीति में आने से पहले स्कूल में पढ़ाती थीं मायावतीमायावती का जन्म साल 15 जनवरी साल 1956 को दिल्ली में हुआ था. मायावती का उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के छोटे से गांब बादलपुर से संबंध हैं. इनके पिता प्रभु दास डाक विभाग में काम करते थे. मायावती ने साल 1975 में दिल्ली विश्वविद्यालय के कालिंदी कालेज से स्नातक की डिग्री हासिल की इसके बाद साल 1976 में उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से बीएड और साल 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की. मायावती एक स्कूल में पढ़ाने के साथ आईएएस की तैयारी कर रही थीं. साल 1977 में वे कांशीराम के संपर्क मे आई और उनके सहयोग से साल 1983 में बसपा की स्थापना की.