
May Vrat-Tyohar: मई के महीने में अक्षय तृतीया और बुद्ध पूर्णिमा समेत कई प्रमुख त्योहार हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट
Zee News
मई का महीना शुरू हो गया है. इस महीने कौन-कौन से प्रमुख व्रत त्योहार आने वाले हैं इसकी पूरी लिस्ट हम आपको यहां दे रहे हैं. आप चाहें तो इस लिस्ट को अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं ताकि व्रत त्योहार के बारे में आपको पहले से जानकारी रहे.
नई दिल्ली: अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से भले ही मई पांचवां महीना हो लेकिन हिंदू पंचांग (Panchang) और कैलेंडर के हिसाब से मई, हिंदू नव वर्ष का दूसरा महीना है जिसे हिंदी में वैशाख () भी कहा जाता है. हिंदू धर्म में वैसे भी व्रत-त्योहार (Vrat tyohar) का विशेष महत्व बताया गया है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, व्रत रखने से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है जिससे लोगों की सभी तकलीफें दूर हो जाती हैं और उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है. स्कंद पुराण (Skand Puran) की मानें तो मई के महीने यानी वैशाख में आने वाले व्रत त्योहार को विधि पूर्वक करने से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहती है. मई 2021 में कौन-कौन से प्रमुख त्योहार आने वाले हैं, यहां देखें पूरी लिस्ट. 3 मई 2021, कालाष्टमी- कालाष्टमी (Kalashtami), काल भैरव को समर्पित है. हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दौरान कालाष्टमी मनायी जाती है और कालभैरव के भक्त साल की सभी कालाष्टमी के दिन उनकी पूजा करते हैं और उपवास रखते हैं.More Related News