Mauni Amavasya 2022: मौनी अमावस्या पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने का है मौका, ये पाठ करने से होगी धन-धान्य की प्राप्ति
ABP News
Maa Lakshmi Chalisa Path: माघ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को तिथि को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है.
Maa Lakshmi Chalisa Path: माघ माह (Magh Month) के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को तिथि को माघी अमावस्या (Maghi Amavasya 2022) या मौनी अमावस्या (Mauni Amasvasya 2022) के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन मौन रहकर गंगा स्नान करने से सभी संकट और कष्ट दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज के संगम तट पर कल्पवासी, ऋषि-मुनी और श्रद्धालू लोग लाखों की संख्या में स्नान के लिए पहुंचते हैं.
माघ माह में आने वाले सभी स्नानों में से प्रमुख स्नान है. बता दें कि इस साल मौनी अमावस्या का स्नान 1 फरवरी, मंगलवार को पड़ रहा है. इतना ही नहीं, इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के साथ मां लक्ष्मी की पूजा (Maa Lakshmi Puja) का भी विधान है. मान्यता है कि अमावस्या तिथि पर पीपल के पेड़ पर मां लक्ष्मी का निवास होता है. मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya 2022) के दिन शाम के समय पीपल के वृक्ष पर जल और तिल चढ़ाने चाहिए. साथ ही, सरसों के तेल का दिया जला कर मां लक्ष्मी का पाठ करने से वे प्रसन्न होती हैं. और धन-धान्य का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.