
Mathura News: मथुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, यूपी टीईटी परीक्षा पास कराने वाले गैंग के 10 सदस्यों को दबोचा
ABP News
UPTET Exam: मथुरा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मुखिया सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य यूपी टेट की परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपये की रकम लेते थे.
Mathura News: मथुरा पुलिस ने सॉल्वर गैंग के मुखिया सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के सदस्य यूपी टेट की परीक्षा पास कराने के नाम पर लाखों रुपये की रकम लेते थे. यह गैंग राजस्थान का रहने वाला है. सॉल्वर गैंग से जुड़े अन्य लोगों को भी .पुलिस की टीम तलाश रही है.
थाना हाईवे और शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की हैं. गैंग के सदस्य प्रति विद्यार्थी यूपी टेट एग्जाम पास कराने के नाम पर एक से दो लाख रुपये की रकम लेते थे. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक लाख 53 हजार रुपये, 10 मोबाइल, एक बैग, तीन एडमिट कार्ड सहित दो डुप्लीकेट आंसर शीट भी बरामद हुई है. पकड़े गए मुख्य आरोपी विजय, हनुमान राम, लक्ष्मीनारायण, रमेश प्रदीप, सुरेंदर, मांगीलाल, डोरीलाल हैं. यह सभी जालौर राजस्थान, भरतपुर और मथुरा के रहने वाले हैं.