Mathura News: नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों ने पुलिसकर्मियों पर चढ़ाई गाड़ी, हादसे में SI की मौत
ABP News
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में शुक्रवार की रात गोवर्धन में तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों को नववर्ष का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों की कार ने रौंद दिया.
Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा गोवर्धन में तिराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के ऊपर नए साल का जश्न मनाकर लौट रहे युवकों ने कार चढ़ा दी. इस घटना में एक उप निरीक्षक की मौत हो गई. साथ ही तीन सिपाही घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी युवक कार छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद्र ने बताया कि शहर में नए साल के अवसर पर गोवर्धन में राजीव तिराहे पर उप निरीक्षक रामकिशन, सिपाही अमित कुमार, अनुज कुमार वाहन चालक अतेंद्र कुमार गश्त पर थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मियों को रौंद दिया. इस हादसे में एसआई की मौत हो गई, जबकि कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.