
Mathura Loot: पुलिस ने एक करोड़ 5 लाख की लूट का किया खुलासा, 7 बदमाश गिरफ्तार
ABP News
Mathura Crime News: मथुरा (Mathura) पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने एक करोड़ पांच लाख रुपये की लूट (Robbery) का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Mathura Robbery: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) जिले में 10 दिन पहले कोतवाली क्षेत्र की वाग बहादुर चौकी के पास एक करोड़ पांच लाख रुपये की हुई लूट (Robbery) का पुलिस (Police) ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर 44.86 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं. 2 बदमाश अब भी फरार बताए जा रहे हैं. 10 दिन पहले वाग बहादुर चौकी क्षेत्र के पास बदमाशों ने बाइक से टक्कर मारकर स्कूटी सवार को गिरा दिया था. इसके बाद एक करोड़ पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. एडीजी ने गुरुवार को बताया पुलिस ने 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट के 44.86 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. पुलिस टीम को मिला इनाम पुलिस की तरफ से बताया गया है कि 2 बदमाश अभी फरार हैं, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फरार बदमाशों में से एक अरविंद पर एक लाख रुपए का इनाम रखा गया है. एडीजी ने इस केस का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एक लाख का इनाम दिया है. लूट की मुखबिरी करने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मास्टरमाइंड समेत 2 लुटेरों की तलाश जारी है.More Related News