
Matama Attacks Centre: ममता का केन्द्र सरकार पर हमला, बोलीं- ‘वे राजीतिक लड़ाई नहीं जीत सकते, इसलिए ले रहे एजेंसियों का सहारा’
ABP News
Matama Attacks Centre: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी की तरफ से रची गई साजिश के चलते उन्हें दोबारा विधानसभा उप-चुनाव में जाना पड़ रहा है.
WB CM Targets Centre: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केन्द्र सरकार पर करार हमला किया है. चेतला में टीएमसी वर्कर्स कन्वेंशन के दौरान बंगाल सीएम ने कहा कि वे हमारे साथ राजनीतिक लड़ाई नहीं जीत सकते हैं. इसलिए, जिस तरह उन्होंने कांग्रेस को रोकने के लिए एजेसिंयों की मदद ली, उसी तरह का काम कर रहे हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे पूछताछ के लिए लगातार बुला रहे हैं, लेकिन वास्तविकता ये है कि जिन लोगों का वाकई में ना नारदा स्टिंग में है, उन्हें नहीं बुलाया गया है. भबानीपुर विधानसभा क्षेत्र में टीएमसी वर्कर्स कन्वेंशन के दौरान सीएम ममता ने कहा कि सिर्फ भगवान ही जानते हैं कि 2021 में किस तरह से चुनाव कराए गए हैं.More Related News