Mata Laxmi Puja Live Update: कहीं आप भी तो नहीं मां लक्ष्मी की पूजा में करते हैं ये भूल, जिससे घर में बनी रहती है दरिद्रता
ABP News
Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: हिंदू धर्म की श्रीदेवियों में मां लक्ष्मी जी का प्रमुख स्थान है. इन्हें धन सम्पदा शान्ति और समृद्धि की देवी माना जाता है.
Mata Laxmi Puja on Friday Live Updates: मां लक्ष्मी हिंदू धर्म की विभिन्न श्रीदेवियों में से एक प्रमुख देवी हैं. ये भगवान विष्णु की पत्नी हैं. कहा जाता है कि मां गायत्री की एक किरण लक्ष्मी भी हैं. माता लक्ष्मी को धन, संपदा, शांति और समृद्धि की देवी माना जाता है. इनकी पूजा से भक्तों को कभी धन का अभाव नहीं होता है. वैसे तो दिवाली के दिन इनकी पूजा विशिष्ट प्रकार से की जाती है. चूंकि शुक्रवार का दिन इन्हीं माता लक्ष्मी जी को समर्पित होता है. इस लिए मन लक्ष्मी के भक्त हर शुक्रवार को व्रत रखकर इनकी पूजा करते हैं. धामिक मान्यता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यक्ति को दरिद्र, दुर्बल, कृपण, असंतुष्ट एवं पिछड़ेपन से मुक्ति मिल जाती है. घर परिवार में अपार धन-वैभव व संपदा का भंडार भर जाता है.More Related News