
'Master Blaster' से 'Master Chef' बने Sachin Tendulkar, अपने 'खास दोस्त' के लिए पकाई लजीज Dish
Zee News
साल 2013 में रिटायरमेंट के बाद मास्टर ब्लास्टर (Master Blaster) सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) खुद को बिजी रखने के लिए अक्सर कई तरीके आजमाते हैं, जिसमें कुकिंग, गोल्फ खेलना, गार्डेनिंग करना और योग करना शामिल है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जो आमतौर पर क्रिकेट के मैदान और स्टेडियम में नजर आते वो शुक्रवार के दिन अपने घर के किचन (kitchen) में दिखे. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो किचन (kitchen) में कुछ पकाते हुए नजर आ रहे हैं. वो फ्राइंग पैन को पकड़कर लजीज डिश तैयार कर रहे हैं. जिसमें उन्होंने अपने फैंस से एक सवाल भी पूछा है.More Related News