Masik Shivratri 2022: शिवभक्ति के साथ होगी नए साल की शुरुआत, जानें मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
ABP News
Masik Shivratri 2022: भगवान शिव को मासिक शिवरात्रि अत्यंत प्रिय है. कहते हैं कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने से भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. नए साल की शुरुआत शिव जी के आशीर्वाद से होगी.
Masik Shivratri 2022: भगवान शिव (Lord Shiva) को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) अत्यंत प्रिय है. कहते हैं कि मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat) रखने से भोलेनाथ बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. ऐसे में नए साल की शुरुआत भगवान शिव के आशीर्वाद के साथ ही होगी. इस बार 1 जनवरी 2022 को मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat On 2022) रखा जाएगा. साल के पहले दिन भगवान शिव के पूजन (Lord Shiva Pujan) का विशेष संयोग बन रहा है.
मासिक शविरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat) कृष्ण पक्ष के दौरान चतुर्दशी तिथि के दिन रखा जाता है. पौराणिक कथा के अनुसार महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) की मध्यरात्रि में भगवान शिव लिंग के रूप में प्रकट हुए थे. बता दें कि शिव लिंग पूजा सबसे पहले भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी ने की थी. ये व्रत हर महीने की चतुर्दशी के दिन रखा जाता है. मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.