Masik Shivratri 2021: मासिक शिवरात्रि पर करें पार्वती वल्लभाष्टकम् का पाठ, दूर हो सकती हैं वैवाहिक समस्या
NDTV India
Masik Shivratri Dec 2021: हर माह आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. इस बार मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत दोनों का पूजन एक ही दिन होने का विशिष्ट संयोग बन रहा है. इस दिन शिव-पार्वती के पूजन में पार्वती वल्लभाष्टकम् का पाठ करना शुभ माना जाता है.
मार्गशीर्ष माह (Margashirsh Month) में प्रदोष व्रत और मासिक शिवरात्रि एक ही दिन पड़ रही है. इस साल मार्गशीर्ष मास की मासिक शिवरात्रि 2 दिसंबर गुरुवार को है. शिवरात्रि शिव और शक्ति के अभिसरण का सबसे महान त्योहार है. मासिक यानी माह या महीना और शिवरात्रि का मतलब 'भगवान शिव की रात', यानी हर माह की कृष्ण चतुर्दशी शिव की रात होती है. मान्यता है कि जो भक्त भोलेशंकर के ये व्रत रखते हैं भगवान उनसे शीघ्र प्रसन्न होकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं. इतना ही नहीं, भक्तों को संकट से मुक्ति मिलती है. मान्याता है कि इस दिन शिव पार्वती का विधि पूर्वक व्रत रखने और वल्लभाष्टकम् का पाठ कर पूजन करने से सभी पारिवारिक दुख दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में आने वाली सभी समस्याओं का भी अंत होता है.