Masik Shivratri 2021: इस तारीख को है मासिक शिवरात्रि, जानें तिथि, पूजाविधि, शुभ मुहूर्त और महत्व
ABP News
Masik Shivratri 2021 Date: हिंदू धर्म में आस्था रखें वाले लोंगों के बीच शिवरात्रि का बहुत ऊंचा स्थान है. शिवरात्रि का पर्व हर मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस माह में यह 8 जून को पड़ रही है. आइये जानें शुभ-मुहूर्त, पूजा-विधि एवं महत्त्व
Masik Shivratri 2021 Date: मासिक शिवरात्रि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखकर भक्त भगवान शिव की उपासना करते है. हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों के देव कहा गया है. इन्हें महादेव के नाम से भी जाना जाता है. भगवान शिव बड़े दयालु हैं. उनकी पूजा करने से भक्त की जन्म-जन्मांतर की बाधाएं स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं. भगवान शिव की पूजा करने के लिए सबसे उत्तम दिन शिवरात्रि का दिन होता है. जयेष्ट महीने की मासिक शिवरात्रि 8 जून दिन मंगलवार को है. इस दिन यह बहुत ही शुभ योग बन रहा है कि मासिक शिवरात्रि के दिन बड़ा मंगल भी है. धार्मिक मान्यता है कि इस शुभ योग में मासिक शिवरात्रि का व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करने से असीम शुभ फल की प्राप्ति होती है.More Related News