Maryam Nawaz ने पाकिस्तान के पीएम पर साधा निशाना, कहा- अवैध विदेशी फंडिंग पर Imran Khan को देना चाहिए इस्तीफा देना चाहिए
ABP News
Imran Khan Party: पीएमएल-एन की दिग्गज ने कहा कि सत्तारूढ़ पीटीआई ने अमेरिका, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और इंग्लैंड से पार्टी के कर्मचारियों के नाम पर धन लिया.
Imran Khan Party: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज (Mariyam Nawaz) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से कहा है कि वह पाकिस्तान की जांच समिति की 'हानिकारक' रिपोर्ट के तुरंत बाद अपने पद से इस्तीफा दे दें. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ICP) ने संबंधित संस्थानों से कानून के मुताबिक कार्रवाई करने को कहा है.
मरियम ने गुरुवार को लाहौर में एक संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा, इमरान खान को अपने जानबूझकर झूठ, तथ्यों को छिपाने और अवैध विदेशी फंडिंग के लिए तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने कहा, इमरान खान सबूत छिपाने, गलत घोषणा और गलत बयान के लिए जिम्मेदार हैं, इसलिए उनके और उनकी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. गेंद अब कानून के शासन को सुनिश्चित करने वाले संस्थानों के पाले में है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें कार्रवाई करने के लिए कहें, जैसा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मामले में किया था.