Maruti Suzuki Update: मारुति सुजुकी ने 20,000 के करीब EECO वैन को किया रिकॉल, जानें क्यों
ABP News
Maruti Suzuki To Recall EECO: एक नियमित निरीक्षण में पाया गया कि ईको की कुछ इकाइयों में, 19 जुलाई, 2021 और 5 अक्टूबर, 2021 के बीच निर्मित, व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से मार्किंग की गई है.
Maruti Suzuki To Recall EECO Van: मारुति सुजुकी ने अपनी EECO वैन रो रिकॉल करने का फैसला किया है. कंपनी ने कहा है कि व्हील रिम साइज की गलत मार्किंग को ठीक करने के लिए ईको वैन की 19,731 गाड़ियों को कंपनी रिकॉल करेगी. मारुति सुजुकी ने स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्युलेटरी फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है.
मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) के मुताबिक एक नियमित निरीक्षण में, देश के सबसे बड़े कार निर्माता ने पाया कि ईको की कुछ इकाइयों में, 19 जुलाई, 2021 और 5 अक्टूबर, 2021 के बीच निर्मित, व्हील रिम के आकार को गलत तरीके से मार्किंग की गई है. कंपनी ने कहा है कि इनमें से कुछ वाहनों के पहिए पर रिम का आकार के गलत मार्किंगका निरीक्षण करने के साथ उसमें सुधार करने के लिए रिकॉल किया जा रहा है. इस रिकॉल से गाड़ी के परफॉर्मेंस, सुरक्षा और पर्यावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी ने कहा कि प्रभावित वाहन मालिकों को वाहन निरीक्षण के लिए मारुति सुजुकी अधिकृत वर्कशॉप से सूचित किया जाएगा. और अगर रिम साइज मार्किंग गलत गलत पाई जाती है, तो उसमें सुधार किया जाएगा.