
Maruti Suzuki: मारुति सुजुकी ने बढ़ाया वारंटी पीरियड, 30 जून तक फ्री में कराएं गाड़ी की सर्विस
ABP News
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड की तारीख को बढ़ा दिया है. पहले ये ऑफर 31 मई तक था लेकिन अब 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
अगर आपके पास मारुति सुजुकी की कोई गाड़ी है और आप उसकी सर्विस कराना चाहते हैं तो आपके पास एक खास मौका है. दरअसल मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री सर्विस और वारंटी पीरियड को बढ़ाने की पेशकश की है. पहले कंपनी का ये ऑफर 15 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक खत्म होना था, लेकिन कंपनी ने इसमें एक्सटेंशन करके इसे 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है. इसलिए अब ग्राहक आराम से समय निकाल कर इन ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.जानकारी के मुताबिक कंपनी ने तारीख में एक्सटेंशन कोरोना वायरस के चलते किया है. इनदिनों महामारी के चलते लोग काफी व्यस्त है और गाड़ी की सर्विस के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं साथ ही इस बीच लगा लॉकडाउन भी ग्राहकों को ऑफर का लाभ उठाने से रोक रहा है. वहीं लोगों में घर से बाहर निकलने को लेकर डर बना हुआ है. इस वायरस के चलते ज्यादातर लोग अपने अपने घरों में कैद हो चुके हैं. इन्हीं वजहों के चलते मारुति सुजुकी ने अपनी तारीख को बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे ग्राहक अपनी सहूलियत के मुताबिक ऑफर का लाभ उठा सकें. वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक का बयानMore Related News