
Maruti Suzuki पर CCI ने लगाया 200 करोड़ रुपये का जुर्माना, ये है वजह
ABP News
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी पर CCI ने 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही कंपनी को ये आदेश भी दिए हैं कि ये फाइन 60 दिनों के अंदर भरना होगा. जानिए कंपनी पर इतना फाइन क्यों लगा है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल कंपटीशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) ने डीलर डिस्काउंट पॉलिसी के तहत कंपनी पर 200 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. साथ ही मारुति सुजुकी को CCI ने डिलर डिस्काउंट संबंधित एंटी-कंपटीटिव प्रैक्टिस को बंद करने के लिए कहा है. कंपनी पर आरोप थे कि वह डीलर्स द्वारा ग्राहकों को ज्यादा डिस्काउंट देने से रोकती है. वहीं जांच के बाद CCI ने ये कार्रवाई की है. यही नहीं कंपनी को ये फाइन 60 दिन में भरना होगा. 2017 में सामने आया था मामलादरअसल साल 2017 में CCI को एक डीलर ने मेल कर इसकी शिकायत की थी. इस मेल के आधार पर आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लिया. ई-मेल में डीलर ने कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नीति उपभोक्ताओं के हितों में नहीं है. साथ ही ये प्रतिस्पर्धा कानून 2002 के प्रावधानों के भी खिलाफ है.More Related News