Maruti Suzuki के सभी मॉडल्स के दाम एक सितंबर से बढ़ेंगे, टाटा नेक्सॉन EV की कीमत भी बढ़ी
ABP News
मारुति सुजुकी ने जुलाई महीने में अपनी कारों के दाम बढ़ाए थे, वहीं अब कंपनी एक बार अपने सभी मॉडल्स की कीमत में इजाफा करने जा रही है. एक सितंबर से मारुति सुजुकी की कारें महंगे दाम में मिलेंगी.
देश की सबसे बड़ी कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देने जा रही है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वह बढ़ती लागत के बीच अगले महीने से सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले एक साल में अलग-अलग कच्चे माल की लागतों में वृद्धि के कारण कंपनी के वाहनों की लागत पर प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए कीमतों में बढ़ोतरी के जरिए ग्राहकों पर अतिरिक्त लागत का कुछ प्रभाव डालना जरूरी हो गया है. सभी मॉडल्स के बढ़ेंगे दाममारुति सुजुकी इंडिया ने अपने बयान में कहा कि सितंबर 2021 में कंपनी की कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी. कार की कीमत में बढ़ोतरी चुनिंदा नहीं बल्कि सभी मॉडल्स में की जाएगी. अगर आप बढ़ी हुई कीमत में कार नहीं खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज और कल का समय है. इसके बाद आपको बढ़े हुए दाम के साथ मारुति सुजुकी की कारें खरीदनी पड़ेंगी.More Related News