
Maruti Baleno: नई मारुति बलेनो में मिलने वाला है ये सेगमेंट फर्स्ट फीचर, जानिए कितनी बदली बदली नजर आएगी कार
ABP News
Maruti Suzuki Baleno: सभी वेरिएंट के लिए 5-स्पीड मैनुअल स्टैंडर्ड होगा. अन्य स्टैंडर्ड 1.2 लीटर पेट्रोल को मौजूदा बलेनो के साथ मिलने वाले सीवीटी के बजाय एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
2022 Maruti Suzuki Baleno: मारुति ने खुलासा किया है कि नई बलेनो में हेड अप डिस्प्ले होगा और आइडियल स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन वाला पेट्रोल इंजन भी मिलेगा. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, कार की लॉन्चिंग इस महीने के आखिर में होगी. हमें उम्मीद है कि नई बलेनो को इस महीने की 23 तारीख के आसपास लॉन्च किया जाएगा.
नई बलेनो को एक नया रूप मिलता है जिसमें एक बड़ा ग्रिल, नए हेडलैम्प और नए अलॉय व्हील डिजाइन जैसे डिजाइन डिटेल शामिल हैं, जबकि रियस की स्टाइल को भी बदल दिया गया है. नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचे जाने के लिए, नई बलेनो को एक बड़े टचस्क्रीन के साथ एक नया इंटीरियर और हेड अप डिस्प्ले जैसे नए फीचर भी मिलेंगे.