
Maruti को नई पहचान देने वाले Jagdish Khattar का निधन, देखिए IAS से मारुति के बॉस तक का सफर
Zee News
Jagdish Khattar: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने से आज उनका निधन हो गया, वो 78 साल के थे. खट्टर मारुति उद्योग लिमिटेड से 1993 से जुड़े थे और साल 2007 तक वो इससे ही जुड़े रहे.
नई दिल्ली: Jagdish Khattar: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर नहीं रहे. दिल का दौरा पड़ने से आज उनका निधन हो गया, वो 78 साल के थे. खट्टर मारुति उद्योग लिमिटेड से 1993 से जुड़े थे और साल 2007 तक वो इससे ही जुड़े रहे. मारुति को देश की सबसे बड़ी कार कंपनी बनाने का श्रेय भी खट्टर को ही जाता है. मारुति छोड़ने के बाद उन्होंने कार्नेशन ऑटो नाम की कंपनी खोली. जगदीश खट्टर ने 1993 में डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग के तौर पर Maruti को ज्वाइन किया था और सिर्फ 6 साल बाद ही 1999 में वो कंपनी के एमडी बन गए, पहले सरकार के नॉमिनी के रूप में उसके बाद 2002 में वो Suzuki Motor Corporation के तौर पर वो इस पद पर रहे. मारुति सुजुकी से जु़ड़ने से पहले जगदीश खट्टर 37 सालों तक एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी (IAS) थे.More Related News