Maruti की नई Celerio नए डिजाइन और अपडेट फीचर्स के साथ होगी लॉन्च, भारत में इनसे होगी टक्कर
ABP News
Maruti Suzuki Celerio को साल 2014 में लॉन्च किया गया था. इस कार का डिजाइन लोगों को खास नहीं लुभा पाया. वहीं अब कंपनी इस कार को नए डिजाइन के साथ एक बार फिर लॉन्च करने जा रही है.
दिग्गज ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Celerio के डिजाइन को सुधारने में काफी काम किया है. वहीं अब नए डिजाइन और लुक के साथ कंपनी इसे भारतीय ऑटो बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि कंपनी नई सलेरियो को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है. नई सेलेरियो को मारुति के Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिस पर मारुति ने एस-प्रेसो और वैगनआर जैसे मॉडल्स को भी इन्हीं प्लेटफॉर्म पर तैयार किया था. ऐसा होगा लुकमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेकेंड जेनेरेशन सेलेरियो का डिजाइन मारुति की बलेनो से मिलता जुलता हो सकता है. बलेनो का डिजाइन अपने सेगमेंट में काफी स्टाइलिश है. इसके अलावा कार का प्रीमियम कैबिन काफी कंफर्ट है. नई सेलेरियो में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस भी आपको मिल सकता है.More Related News