![Mars Transit : मीन वालों को मंगल करेंगे मालामाल, जानिए मंगल के परिवर्तन से मीन वालों को किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/26/a9b8d97654a46db300ca10158af42330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Mars Transit : मीन वालों को मंगल करेंगे मालामाल, जानिए मंगल के परिवर्तन से मीन वालों को किन-किन बातों का रखना होगा ध्यान
ABP News
Mars Transit : मंगल के जो नकारात्मक प्रभाव हैं, उनको लेकर किस तरीके से बचाव किए जा सकते हैं. आइये इन सभी विषयों को विस्तार से समझते हैं.
Mars Transit: मीन लग्न और मीन राशि वालों के लिए मंगल भाग्य विधाता होते हैं. इन्हीं की कृपा से भाग्य फलित होगा और भाग्य के अतिरिक्त पूर्व जन्म से आने वाले संस्कार भी हनुमान जी की कृपा से प्राप्त होते हैं. बैंक बैलेंस और सांसों का बैलेंस भी मंगल के अधीन है. मंगल कर्मक्षेत्र से होते हुए लाभ के घर में प्रवेश 26 फरवरी को करते हुए 6 अप्रैल तक यहां पर रहेंगे. इन 44 दिनों में मीन वालों को किस तरीके के लाभ प्राप्त होंगे और अधिक क्या करना चाहिए जिससे यह और ज्यादा लाभान्वित हूं और मंगल के जो नकारात्मक प्रभाव है, उनको लेकर किस तरीके से बचाव किए जा सकते हैं. इन सभी विषयों को विस्तार से समझते हैं.
बड़े भाई का मार्गदर्शन देगा लाभ