![Marriage Tips: बिना Office से छुट्टी मांगे ऐसे करें शादी की Shopping, आराम से हो जाएंगी सारी तैयारियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/853d98dc53e563568ca0dbd521e131a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Marriage Tips: बिना Office से छुट्टी मांगे ऐसे करें शादी की Shopping, आराम से हो जाएंगी सारी तैयारियां
ABP News
Marriage Shopping: शादी की शॉपिंग जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है आपका ऑफिस का काम भी. अगर आप भी इसी स्थिति में फंसे हुए हैं तो जानिए शादी की शॉपिंग को अपने ऑफिस के साथ कैसे मैनेज करें.
Marriage Advice : शादियों का सीजन चल रहा है और जिधर देखो उधर किसी न किसी की शादी की तैयारियां ही चल रही होती हैं ऐसे में अगर आपकी भी शादी है और ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल पा रही है तो लाजमी है कि आप परेशान हो जाएं. दरअसल ऐसे वक्त में शादी की तैयारियों और ऑफिस को बैलेंस कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है और सबसे बड़ी दिक्कत आती है शादी की शॉपिंग में. शादी की शॉपिंग जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है आपका ऑफिस का काम भी. अगर आप भी इसी स्थिति में फंसे हुए हैं तो जानिए शादी की शॉपिंग को अपने ऑफिस के साथ कैसे मैनेज करें.
पहले से करें तैयारी-आप इस बात से वाकिफ होंगे कि आप ऑफिस से लंबी छुट्टी अपनी शादी के लिए ले सकते हैं लेकिन शादी की तैयारियों के लिए नहीं. ऐसे में अपने वीक-ऑफ से पहले एक लिस्ट तैयार कर लें जिसमें आपकी शादी की शॉपिंग कैसे और किन-किन चीज़ों की करनी हो ये नोटेड हो जिसके बाद अपने ऑफ के दिन आप थोड़ा-थोड़ा करके तैयारी कर सकते हैं.