Marriage Act: नकवी का बिना नाम लिए SP सांसदों पर तंज, कहा- महिलाओं के सम्मान को लेकर तालिबानी सोच भारत में नहीं चलेगी
ABP News
Legal Age Of Marriage: मुख्तार अब्बास नकवी जोर देकर कहा कि महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान, सशक्तिकरण और संवैधानिक समानता पर तालिबानी सोच (Taliban Thinking) और सनक हिंदुस्तान में नहीं चलेगी
Mukhtar Abbas Naqvi On Legal Age Of Marriage: केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने शनिवार को कहा कि महिलाओं की स्वतंत्रता, सम्मान, सशक्तिकरण एवं संवैधानिक समानता पर ‘तालिबानी सोच और सनक’ हिंदुस्तान में नहीं चलेगी. उन्होंने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयोजित "अल्पसंख्यक दिवस" कार्यक्रम में यह टिप्पणी उस वक्त की है जब हाल ही में लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 21 साल करने के सरकार के फैसले का समाजवादी के सांसदों शफुर्करहमान बर्क (Shafiq Ur Rahman Barq) और एसटी हसन (ST Hasan ) समेत कुछ अन्य लोगों ने विरोध किया है.
बिना नाम लिए SP सांसदों पर हमला