Marriage Act: 'अब घर वाले नहीं डालेंगे दबाव, पढ़ाई भी कर पाएंगे', शादी की उम्र बढ़ाने के फैसले पर ये बोलीं मुस्लिम महिलाएं
ABP News
Legal Age Of Girl's Marriage: लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 18 साल के 21 साल के सरकार के फैसले पर मुस्लिम महिलाओं ने खुशी जाहिर की है. जानें क्या कहना है उनका..
Marriage Act: केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 18 साल के 21 साल करने का फैसला किया है. जिसके बाद कई लोग इस फैसले पर जश्न मनाते दिखाई दिए तो वहीं कुछ लोगों ने तीखी टिप्पणी कर इस फैसला को गलत ठहराया.
महिला वर्ग का इस फैसले को लेकर क्या मानना है इसके लिए एबीपी न्यूज़ ने मुस्लिम महिलाओं (तीन पीढ़ियों) से बात की. तीन अलग-अलग पीढ़ी की महिलों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. मुस्लिम महिलाओं का कहना है कि, आज के वक्त में लड़कियां किसी से कम नहीं हैं. हर क्षेत्र में लड़कियों ने कामयाबी हासिल की है. ये वक्त लड़कियों के आगे बढ़ने का है और केंद्र का ये फैसला लड़कियों को उन्नति हासिल करने का मौका देगा.