Marriage में एक पीस ज्यादा खाया केक, Couple ने गेस्ट को भेज दिया बिल; लोग बोले- कंजूसी की भी हद होती है
Zee News
सोशल मीडिया पर एक कपल की कंजूसी का मजाक उड़ रहा है. इसकी वजह है केक ज्यादा खाने वाले गेस्ट को कपल का बिल थमाना. शादीशुदा जोड़े का कहना है कि चूंकि ने गेस्ट ने केक के दो पीस खाए इसलिए उसे अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
लंदन: शादी (Marriage) में मेहमाननवाजी पर लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन ब्रिटेन के एक कपल (British Couple) ने अपनी शादी का खर्चा भी मेहमानों से वसूल किया. इतना ही नहीं, वेडिंग केक ज्यादा खाने वालों को बाद में बाकायदा मैसेज भेजकर पैसों की मांग की गई. सोशल मीडिया पर इस जोड़े को कंजूस कपल करार दिया जा रहा है. दरअसल, कपल की इस कंजूसी का खुलासा एक गेस्ट ने किया है, जिसे अतिरिक्त भुगतान का मैसेज मिला है.
‘मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी (Marriage) में शामिल हुए एक गेस्ट ने Reddit पर कपल (Couple) की कंजूसी का जिक्र किया है. साथ में उसने वो मैसेज भी चस्पा किया है, जो उसे शादीशुदा जोड़े की तरफ से मिला है. मैसेज में कहा गया है चूंकि आपने एक के बजाये केक के दो पीस खाए, इसलिए आपको 3.66 पाउंड (लगभग 370 रुपए) का भुगतान करना चाहिए.