
Marnus Labuschagne Journey: डेब्यू में शून्य पर हुए आउट फिर भी 20 टेस्ट में बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज़, जानें कैसा रहा मार्नस लाबुशेन का सफर
ABP News
Marnus Labuschagne Test Journey: मार्नस लाबुशेन ने अक्टूबर 2018 में अपना पहला टेस्ट खेला था. वह अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे.
Marnus Labuschagne World's Number One Batsman in Test Cricket: आज से कुछ वक्त पहले तक टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट की प्रतिभा और प्रदर्शन की बात ही होती थी, लेकिन अब इन दिग्गजों को टक्कर देने के लिए एक और बल्लेबाज़ सामने आ गया है. यह बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 27 साल के युवा खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन हैं. लाबुशेन पिछले डेढ़ साल में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 110वें स्थान से पहले नंबर पर पहुंचे हैं. आइये जानें कैसा रहा लाबुशेन का सफर.
कौन हैं मार्नस लाबुशेन?
More Related News