
Markets, 26 November 2021: बाजार की बड़ी गिरावट के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, Nifty 240 पॉइंट नीचे
ABP News
Stock Market Opening: शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है और बाजार में लालिमा छाई है. सेंसेक्स ने 722 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत की और निफ्टी ट्रेड खुलने के तुरंत बाद 240 अंक फिसल गया.
Stock Market Opening: आज शेयर बाजार की भारी गिरावट के साथ शुरुआत हुई है और सेंसेक्स में 722.92 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 58,022.17 पर कारोबार शुरू हुआ. मिडकैप इंडेक्स में 400 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड शुरुआती कारोबार में ही देखा गया. निफ्टी में 192-193 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई और इसमें सारे 50 शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. सुबह 9ः23 पर निफ्टी 17293 पर कारोबार कर रहा था और ये इसी समय पर 240 अंकों की गिरावट के साथ दिखा.
प्री-मार्केट ओपनिंग में भी दिखी भारी कमजोरीआज प्री-ओपनिंग में बाजार में भारी कमजोरी देखी गई और सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी गई. सुबह 9 बजकर 13 मिनट पर सेंसेक्स 540.3 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 58,254.79 पर कारोबार करता देखा गया.