
Mark Wood की Mystery Bowling, चकमा खा गए बल्लेबाज, खुद गेंदबाज भी हुए हैरान
Zee News
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने सभी को चौंका दिया. उनकी एक गेंद पर श्रीलंका (Sri Lanka) के बल्लेबाज वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) चकमा खा गए.
नई दिल्ली: इंग्लैंड और श्रीलंका (ENG vs SL) के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट (Chester-le-Street) के रिवरसाइड ग्राउंड (Riverside Ground) में सीरीज का पहला वनडे मुकाबले अंग्रेजों के नाम रहा. इस मैच में इंग्लिश बॉलर के आगे श्रीलंकाई शेरों ने घुटने टेक दिए. England go 1-0 up in the series इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने टॉस जीतकर श्रीलंका (Sri Lanka) को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. मेहमान टीम ने 42.3 ओवर में 185 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में अंग्रेजों ने महज 34.5 ओवर में 189 रन बना लिए और 5 विकेट से मैच अपने नाम किया. An unbeaten 79 from Joe Root helps them register a five-wicket win over Sri Lanka in the first ODI. | Scorecard/clips:More Related News