Marijuana possession punishment: अगर आप पीते हैं गांजा तो नहीं होगी कोई सजा, जानिए- कहां ऐसा करना नहीं है जुर्म
ABP News
अगर आप इन देशों के नागरिक हैं और गांजे का सेवन करते हैं तो इसके लिए आपको कोई सजा नहीं हो सकती है. ऐसे में आपको जानना चाहिए कि कहां ऐसा करना जुर्म नहीं है.
नई दिल्लीः मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को नशीले पदार्थ गांजे को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. मैक्सिकन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति गांजा उगाता है, रखता है और अगर इसका सेवन करता है तो उसे कोई सजा नहीं दी जाकती है. मैक्सिकन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि स्वतंत्रता के अधिकार के तहत उन्हें इस कार्य के कानूनी छूट है. गांजे का सेवान, उत्पादन और भंडारण लीगल है या नहीं इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की बेंच सुनवाई कर रही थी. पांच जजों की बेंच में से चार जजों ने गांजा रखने के अधिकार को लीगल माना जबकि एक ने विरोध में फैसला दिया.
ऐसा नहीं कि गांजे को लीगल बनाने वाला मैक्सिको पहला देश है. मैक्सिको से पहले कई अन्य देशों ने गांजे को लीगल घोषित कर रखा है. इसमें उत्तर कोरिया और जमैका भी शामिल है. ऐसे में हम आज आपको बता रहे हैं कि किस देश में किस रूप में गांजा लीगल है.