March 2022 Calendar: मार्च में महाशिवरात्रि से व्रत-त्योहारों की शुरुआत, जानिए कब पड़ेंगे होली-कालाष्टमी
ABP News
नए साल में मार्च का महीना व्रत-त्योहार और शुभ मुहूर्तों से भरा रहेगा. माह की शुरुआत महाशिवरात्रि से होगी तो होली के साथ संक्रांति, चंद्रदर्शन भी पड़ेंगे. जानिए मार्च में पड़ रहे प्रमुख व्रत-त्योहार.
March 2022 Calendar: यूं तो फागुन का पूरा महीना ही भारतीय जनमानस के परिवेश को त्योहारी छटा से लबरेज रखता है, लेकिन तिथि-शुभ मुहूर्त अनुसार भी मार्च पूरी तरह मुफीद होने वाला है. अगले साल मार्च महीने की शुरुआत महादेव के महापर्व महाशिवरात्रि के साथ हो रही है. इसके अलावा होली, चंद्रदर्शन, फुलेरा दूज, आमलकी एकादशी, शीतला अष्टमी के अलावा इसमें ही हिन्दू नववर्ष का आरंभ हो रहा है. आइए जानते हैं पूरे मार्च महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार और शुभ मुहूर्त.
01 मंगलवार मास शिवरात्रि , महाशिवरात्रि02 बुधवार अमावस्या03 गुरुवार चंद्र दर्शन04 शुक्रवार फुलेरा दूज, रामकृष्ण जयंती06 रविवार वरद चतुर्थी07 सोमवार सोमवार व्रत08 मंगलवार अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस, षष्टी10 गुरुवार होलाष्टक, रोहिणी व्रत, दुर्गाष्टमी व्रत14 सोमवार आमलकी एकादशी, गोविंद द्वादशी15 मंगलवार मीन संक्रांति, प्रदोष व्रत, भौम व्रत, उपभोक्ता दिवस 17 गुरुवार सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, होलाष्टक समाप्त, होलिका दहन18 शुक्रवार पूर्णिमा, होली, चैतन्य महाप्रभु जयंती, सत्य व्रत19 शनिवार गणगौर व्रत प्रारंभ21 सोमवार संकष्टी गणेश चतुर्थी, शिवजी जयंती22 मंगलवार रंग पंचमी, हिन्दू नव वर्ष24 गुरुवार शीतला सप्तमी25 शुक्रवार शीतला अष्टमी, कालाष्टमी28 सोमवार पापमोचनी एकादशी29 मंगलवार प्रदोष व्रत, भौम प्रदोष व्रत30 बुधवार मास शिवरात्रि, रंग तेरस, मधु कृष्ण त्रयोदशी