
Maradona's Watch: दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना की दुबई में चोरी हुई घड़ी असम से बरामद, इतनी है कीमत
ABP News
Maradona's Stolen Hublot Watch Recovered: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) से जुड़ी एक महंगी घड़ी आज यानी शनिवार सुबह असम से बरामद की गई.
Maradona's Watch Recovered: फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) से जुड़ी एक महंगी घड़ी आज यानी शनिवार सुबह असम से बरामद की गई. बताया जा रहा है कि ये कीमती घड़ी दुबई में चोरी हुई थी. मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. असम पुलिस ने बताया कि इस हुबलोट घड़ी की कीमत करीब 20 लाख रुपये है, जो असम के एक निवासी के पास से बरामद की गई है. ये शख्स दुबई में काम करता था और हाल ही में भारत लौटा है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया, "अंतरराष्ट्रीय सहयोग के जरिए असम पुलिस ने भारतीय संघीय एलईए के माध्यम से दुबई पुलिस के साथ समन्वय कर दिग्गज फुटबॉलर डिएगो माराडोना से संबंधित एक विरासत हुबलोट घड़ी बरामद की है. आरोपी वाजिद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है."