
Maradona News: अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना की संपत्तियों की नीलामी आज, लग्जरी कार से लेकर सिगार के डिब्बे तक शामिल
ABP News
Argentina News: ब्यूनस आयर्स के Villa Devoto में नीलाम किया जा रहा घर 1980 के दशक में माराडोना ने अपने माता-पिता को उस समय दिया था जब वे नंबर-10 के साथ पेशेवर टीम बोका जूनियर्स के लिए खेल रहे थे.
Argentina News: अर्जेंटीना के दिवंगत दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना (Diego Maradona) से संबंधित सामानों की आज नीलामी होगी. BMW की दो कारों से लेकर क्यूबा के सिगार के एक डिब्बे तक नीलाम किए जाएंगे. ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) में माराडोना से संबंधित करीब 90 सामान (Items) रविवार को वर्चुअल नीलामी ब्लॉक (virtual Auction Block) में जाएंगे. मारोडोना से संबंधित सामानों की बिक्री के आयोजक एड्रियन मर्काडो (Adrian Mercado) ने शनिवार को मीडिया को बताया कि इस समय हमारे पास 1120 लोग पंजीकृत (Registered) हैं और नीलामी में बोली (Bid In Auction) लगाने की स्थिति में हैं.
मारोडोना से संबंधित सामानों की नीलामी