
MapmyIndia IPO: खुलने के एक घंटे के भीतर ही MapmyIndia IPO का रिटेल कोटा भर गया
ABP News
MapmyIndia IPO: मैपमायइंडिया के आईपीओ खुलने के एक घंटे के भीतर ही रिटेल कोटा पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है.
MapmyIndia IPO: MapmyIndia ब्रांड प्रोमोटर कंपनी CE Info Systems का आईपीओ (IPO) गुरुवार से खुल गया है. आईपीओ को रिटेल निवेशकों का अच्छा रेस्पॉंस मिला है. आईपीओ खुलने के एक घंटे के भीतर ही रिटेल कोटा पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. MapmyIndia आईपीओ के जरिये 1040 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है. MapmyIndia डिजिटल मैप, जियोस्पैटिल सॉफ्टवेयर और लोकेशन आधारित IoT टेक्नोलॉजी मुहैया कराने वाली देश की दिग्गज कंपनियों में से एक है. MapmyIndia ने 60 लाख किलोमीटर से अधिक का डिजिटल मैप बनाया है, जो भारत के कुल रोड नेटवर्क का करीब 98.5 फीसदी है.
1,000 से 1,033 रुपये है प्राइस बैंड
More Related News