
Mansa Devi Mandir: चार माहीने बाद खुला मनसा देवी रोपवे, यात्रियों और व्यापारियों में खुशी की लहर
ABP News
Mansa Devi Ropeway: 4 माहीने से बंद मनसा देवी रोपवे (Mansa Devi Mandir Ropeway) (उड़न खटोला) सेवा को फिर से संचालित कर दिया गया है. व्यापारियों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है.
Mansa Devi Mandir: बीते 4 माहीने से बंद पड़ी मां मनसा देवी रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को उत्तराखंड शासन ने फिर से संचालित किए जाने के आदेश दिए हैं. रोपवे सेवा शुरू होने पर अपर रोड मोती बाजार हर की पौड़ी मां मनसा देवी प्रवेश मार्ग खुलने से हजारों व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है. रक्षाबंधन पर्व एवं रविवार पड़ने से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने रोपवे सेवा से मां मनसा देवी के दर्शन किए और बाजारों में खरीदारी भी की. व्यापारी कर रहे थे मांग बता दें कि, रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को दोबारा संचालित किए जाने की मांग को लेकर स्थानीय व्यापारी लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजीकृत की तरफ से मां मनसा देवी व्यापार मंडल अन्य स्थानीय निवासियों द्वारा निरंतर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. उत्तराखंड शासन स्तर पर पत्राचार करके भी रोपवे (उड़न खटोला) सेवा को दोबारा संचालित करने की कई बार गुहार लगाई गई थी.More Related News